
आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित.
कासगज।शहर के हुल्का मोहल्ले में उस समय हडकंप मच गया जब एक 20 वर्षीय नवयुवक ने 65 वर्षीय व्यक्ति को सरेशाम गोली मार दी और फरार हो गया, आरोपी का नाम राजा पुत्र नत्थू सिंह शाक्य नि. मौहल्ला होलिका बिलराम गेट कासगंज बताया जाता है, जबकि मृतक भी वहीं का रहने वाला सुबोध कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा 65 वर्ष बताया जाता है, घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए, तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति के निर्देश पर सी ओ सदर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में सर्विलांस टीम और एस ओ जी के सहयोग से सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है, बताया जाता है कि घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है.
.