अलीगंज में बड़ी धूमधाम से निकाली गई कावंड़ यात्रा।, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।अलीगंज पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता राजू भैया के कुशल संरक्षण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन महीने में भोलेनाथ बाबा के आशीर्वाद के चलते नगर के उत्साहित युवाओं,के अलावा महिलाशक्ति ने भी कावंड़ यात्रा में सहभागिता करते हुए,नगर प्राचीनतम शिवाला मन्दिर से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया।यह कावंड़ यात्रा मन्दिर से आरम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्ग,मातादीन चौराहा,गांधी चौराहा,तहसील चौराहा होती हुई,फर्रुखाबाद से गंगा मैया से जल भरकर सोमवार को प्रातः अलीगंज के शिव मंदिर में जलाभिषेक कर अपनी, अपने परिवार की साथ ही नगर वासियों,देशवासियों के साथ भारत मे शांति और सदभावना बनी रहे,ऐसी भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे।यात्रा कमेयी में दिनेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, आनन्द शर्मा, विमल गुप्ता, गौरव गुप्ता, आदि का सहयोग सराहनीय रहा