एटा पुलिस ने किया मानवता भरा काम…एटा नगरपालिका की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है एटा पुलिस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

रेल्वे रोड़ पर वारिश से हुई कीचड़ में कांवड़ियों को कीचड़ में निकलता देख, इंद्रपुरी चौकी प्रभारी एसआई संजय सिंह ने किया मानवता भरा काम…
चौकी इंचार्ज ने मजदूर और जेसीबी मशीन बुलवाकर स्वयं खड़े होकर कीचड़ और दलदल पर मिट्टी,गिट्टी डलवाकर करवाया आम रास्ता सूखा और साफ,
कांवड़ यात्रा को लेकर एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह ने जिले के पुलिस कर्मियों को कावड़ियों की हर सम्भव मदद के दिये थे निर्देश,
एटा कोतवाली नगर प्रभारी रामेन्द्र शुक्ला और चौकी इंचार्ज एसआई संजय सिंह,कॉन्स्टेबल सोनवीर सिंह और नृपेंद्र कुमार सहित चौकी की पुलिस टीम ने किया एसएसपी के आदेश का स-अक्षर से पालन,
क्षेत्रीय लोग और रास्ते से निकलने वाले कांवड़िये(“भोले”) एटा पुलिस के इस नेक काम की प्रशंसा करते हुए दे रहे है धन्यवाद,
*एटा के कोतवाली नगर के इंद्रपुरी चौकी क्षेत्र के रेलवे रोड़ बिजली घर के समीप का मामला।