
रिपोर्ट योगेश मुदगल- खबर एटा जनपद से है जहां बीज भंडार के दुकानदार ने किसानों को मक्का का गलत बीज दे दिया जिससे सैकड़ों किसान बेहद परेशान नजर आ रहे है मक्का पकने के समय तक मक्का में दाने नही पड़े है, पीड़ित किसान जब बीज भंडार दुकानदारों के पास शिकायत करने गए तो बीज दुकानदार ने किसानों से अभद्रता करते हुए बीज का बिल छीन कर धक्का मारकर भगा दिया जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में काफी आक्रोश नजर रहा है,वही पीड़ित किसान अब एटा जिलाधिकारी से इस बीज दुकानदार की शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है,और आक्रोशित किसानों ने कहा कि जब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा हम सभी किसान कल से जिलाधिकारी एटा कार्यालय पर बैठकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करगे, किसानों ने कहा कि जब तक गलत बीज बेचने वाले दुकानदार पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी और किसानों की फसल का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम लोग कलक्ट्रेट धरना स्थल पर बैठे रहेगे।*