कोर्ट से भागे आरोपी का घर से लेकर रिश्तेदारी तक दविश, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।कोर्ट से भागे आरोपी का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है। संभावित जगहों पर पुलिस टीम ने दविश दी। आरोपी का सुराग नहीं लग सका…
कोर्ट से भागे आरोपी का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है। संभावित जगहों पर पुलिस टीम ने दविश दी। आरोपी का सुराग नहीं लग सका है।
बता दें कि कोतवाली अलीगंज के गांव टपुआ निवासी कुलदीप उर्फ दीपू पुत्र जय सिंह पर 2014 में थाना जैथरा में किशोरी को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। दो दिन पहले आरोपी तारीख पर आया था। सुनवाई के दौरान आरोपी को कोर्ट ने दोषी मानते हुए जेल भेजने के लिए वारंट जारी किए थे। वारंट पर हस्ताक्षर कराने के लिए हैड मोहर्रर विश्राम कक्ष में जज के पास गए। इतनी ही देर में दोषी मौके से फरार हो गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी की तलाश में गठित टीमें लगातार दविश दे रही हैं।