इलेक्ट्रॉनिक कांटा न लगाने वाले 35 आढ़तियों को नोटिस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।किसानों का खाद्यान्न इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल कर न लेने वाले मंडी आढ़तियों पर मंडी अधिकारी कार्रवाई कर रहे…
किसानों का खाद्यान्न इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल कर न लेने वाले मंडी आढ़तियों पर मंडी अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। 31 जुलाई तक शत प्रतिशत दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक धर्म कांटे न मिलने पर व्यापारियों का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।
शनिवार को गल्ला मंडी सचिव अरुण यादव ने बताया कि शासनादेश के अनुसार गल्ला मंडी में सभी दुकानों पर शत प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक धर्म कांटों से किसानों का उत्पादन खरीदा जाए। आदेश के अनुसार 25 जुलाई तक सभी व्यापारियों को दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से खाद्यान्न खरीदने के बारे में भी सूचित भी कर दिया गया था। 80 फीसदी दुकानदारों ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगा लिए। उसके बाद भी 35 व्यापारियों ने दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे नहीं लगाए। इसके चलते व्यापारियों को 31 जुलाई तक इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने के संबंध में नोटिस देने के साथ 20 व्यापारियों पर कुल छह हजार का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक इलेक्ट्रॉनिक कांटे न लगाने वाले व्यापारियों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।