ग्रामीणों ने डीएम से की कोटा डीलर को बहाल करने की माग, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।।शनिवार को गांव कनिकपुर के ग्रामीण एकत्रित होकर डीएम आवास पहुंच गए और डीलर पर हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए कोटा बहाल करने की मांग करने…
शनिवार को गांव कनिकपुर के ग्रामीण एकत्रित होकर डीएम आवास पहुंच गए और डीलर पर हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए कोटा बहाल करने की मांग करने लगे। जानकारी पर नगर पुलिस, एएसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी।
थाना बागवाला के गांव कनिकपुर निवासी हर्ष कुमार उर्फ पिंटू के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर शनिवार देर शाम कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम आवास की तरफ जाने लगे। जानकारी पर एएसडीएम, नगर पुलिस पहुंच गई। एएसडीएम ने ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने बताया कि हर्ष के नाम कोटा है। कुछ दिन पहले साजिश के तहत कोटा को सस्पेंड करा दिया है। फर्जी शिकायतें कराकर कार्रवाई करा दी है। एएसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद ग्रामीण मान गए।