कर्ज में डूबा युवक सुसाइड नोट छोड़ घर से लापता, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – कर्ज में डूबे युवक ने सुसाइड नोट लिखकर घर से चला गया है। युवक का पता नहीं चल सका है। उसके कपड़े, बाइक हजारा नहर के किनारे मिले…
कर्ज में डूबे युवक ने सुसाइड नोट लिखकर घर से चला गया है। युवक का पता नहीं चल सका है। उसके कपड़े, बाइक हजारा नहर के किनारे मिले हैं। उसका पता नहीं चल सका है।
कोतवली नगर के मोहल्ला होली निवासी आविद उर्फ सादाब कमेटी चलाता था। कमेटी के रुपये न दे पाने के कारण उस पर कर्ज हो गया था। जिससे वह परेशान था। आविद घर में सुसाइड नोट छोड़कर निकल गया है। सुसाइड नोट में लिखा कि उसके घरवालों को परेशान न करे। लापता युवक के कपड़े, बाइक हजारा नहर के पास मिले हैं। आशंका जताई जा रही है युवक नहर में कूद गया होगा। हालांकि इस लेकर पुष्टि नहीं है। घरवालों ने बुधवार शाम को नगर पुलिस को सूचना दी है। घरवालों के अनुसार युवक का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।