ब्रेकिंग…
अलीगढ़ में बड़ा हादसा, रोडवेज फ्लाई ओवर से नीचे गिरी, 1 महिला की मौत, 25 घायल, 5 की हालत गंभीर

Aligarh News: दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही फर्रुखाबाद डिपो की एक रोडवेज बस सुबह-सुबह अलीगढ़ के थाना रोरावर अंतर्गत फ्लाईओवर के नीचे गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. 25 घायल बताए जा रहे हैं.
रोडवेज अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे गिरी… अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने प्रभात खबर को बताया कि अलीगढ़ के थाना रोरावर अंतर्गत फ्लाईओवर से फर्रुखाबाद डिपो की एक बस दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही थी. तभी अचानक फ्लाईओवर से उतरते हुए अनियंत्रित होकर बस नीचे गिर गई.
1 महिला की मौत, 25 घायल… रोडवेज बस में 30 से 40 सवारी थी. अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से बस के नीचे गिरने से 1 महिला की मौत हो गई है. हादसे में 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से 5 लोग गंभीर बताई जा रहे हैं, जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, शेष 20 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी है पुलिस… हादसे की सूचना पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंचे पुलिस मृतक महिला और घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है, साथ ही बस दुर्घटना की जांच चल रही है.