संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश 8 अगस्त को करेगा बिजली घरों का घेराव

संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश 8 अगस्त को करेगा बिजली घरों का घेराव

दनकौर ÷गुरुवार दिनांक 29 जुलाई को राजेंद्र सिंह प्रधान फाम॔ हाऊस दनकौर पर संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश की बैठक का आयोजन हुआ बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता (भाकियू असली) प्रबल प्रतापं शाही ने किया एव बैठक की अध्यक्षता कायल सिंह यादव राष्ट्रीय सलाहकार भारतीय किसान संगठन ने किया। इस दौरान सं उत्तर प्रदेश के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश की बैठक में भाग लिया ।
बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 15 मुद्दों पर आंदोलन किए जाएंगे मुख्य रूप से बैठक में एमएसपी गारंटी कानून , वृद्धा पेंशन ,आवारा पशुओं की रोकथाम टयूबैलो पर लगे मीटरो को हटाने, युवाओं को रोजगार, अग्निवीर योजना को हटाने आदि मुद्दों को लेकर आंदोलन किए जाएंगे।
31 जुलाई 2022 को शहीद उधम सिंह की शहादत को शहीद दिवस के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जाएगा तथा
8 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश में किसानों के निजि़ नलकूपों पर जबरदस्ती बिजली मीटर लगानें के विरोध में बिजली घरों पर प्रदर्शन एव,बिजली बिल 2022 के वापसी को लेकर ज्ञापन देंगे ।
इस मौके सोरन प्रधान(अध्यक्ष्, किसान एकता संघ),चौधरी हरपाल सिंह(अध्यक्ष्,भाकियू असली) ,जय प्रकाश (उपाध्यक्ष,एआईकेएम ),गीता भाटी,देशराज नागर,चौधरी सवित मलिक(अध्यक्ष्,किसान यूनियन),अखिल संघर्षी(राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र शास्त्री, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ रामखिलाड़ी सविता) ,छीतर सिंह(उपाध्यक्ष उ.प्र .किसान सभा),विजय पांडेय,योगेन्द्र यादव(एनडीपीफ),अशोक प्रकाश(बेरोजगार किसान मजदूर ) ,विजय पाल सिंह (एआईकेकेएमएस),सुमित बैसला,सुखदेव सिंह विर्क,सौरभ त्यागी, जफर मेव यदुवंशी (बीकेएमयू ), डा. के पी सिंह ,सुरेन्द्र शास्त्री,विकास दुबे(एआईकेकेएस),सुशील मलिक लिसाड सहित अन्य संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks