कलैक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, एक शातिर लुटेरा लूटी गई नकदी 20,000 रुपये व बैग सहित गिरफ्तार

एटा थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय काइम ब्रांच के संयुक्त प्रयास से आठ दिन पूर्व नगर क्षेत्र में कलैक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, एक शातिर लुटेरा लूटी गई नकदी 20,000 रुपये व बैग सहित गिरफ्तार।

घटना – दिनांक 21.07.2022 को वादी श्री श्याम भारद्वाज एटा ट्रेडिंग कैलाशगंज थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की तहरीर दी गई कि दिनांक 21.07.2022 को वह अपने साथी शिवम शर्मा के साथ गंजडुडवारा से पेमेंट लेकर एटा आ रहे थे। गंजडुंडवारा रोड धानमील के पास पीछे से आ रही एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल में डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया, और मारपीट कर पैसों का थैला जिसमें 1,15,000 रुपये व एक बैंक चैक तथा मोबाइल छीनकर भाग गए। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअस 522 / 22 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी तथा अनावरण
दिनांक 28.07.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय काइम ब्रांच द्वारा चेकिंग के दौरान समय करीब रात्रि 01.00 बजे मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड एटा के पास से एक शातिर लुटेरे को लूटे गए बैग व 20,000 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 541/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य बिंदु :

  1. अभियुक्तगण पेशेवर सक्रिय अपराधी है जो एक गिरोह बनाकर लूट, चोरी व मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। 2. अभियुक्तगण घटनाओं से पूर्व रुपयों का कलेक्शन करने वाले एजेंटों व रुपयों को इधर से उधर ले जाने
    वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी रैकी करते हैं, उसके बाद सुनसान रास्तों में लूट व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। 3. अभियुक्तगण द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट का नंबर बदलकर या उसे बिगाड़कर घटनाएं कारित की जाती है, जिससे की मोटरसाइकिल की पहचान ना हो सके।
  2. अभियुक्तगण लूट छिनैती आदि घटनाओं में लोगों के साथ मारपीट व तमंचा दिखाकर उनका सामान लूट लेते हैं।
  3. अभियुक्त गण सुनसान जगह देखकर लोगों पर हमला कर घटनाओं को अंजाम देते थे।
  4. नगर क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से लूटे 115000 रुपयों को तीनों अभियुक्तगण द्वारा आपस में बाँट लिया गया था. जिसमें अभियुक्त बृजेश के हिस्से में 34500 रुपए आए थे, जिनमें से 14500 रुपये अभियुक्त बृजेश द्वारा नोयडा में महँगे जूते और कपड़ों में खर्च कर दिए गये। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
  5. बृजेश पुत्र रामकिशन निवासी श्रंगार नगर थाना कोतवाली नगर एटा उम्र करीब 28 वर्ष प्रकाश में आए अभियुक्तों का नाम पता
  6. सचिन पुत्र पदम सिंह निवासी लोया बादशाहपुर थाना बागवाला एटा। उम्र करीब 30 वर्ष
  7. अंकित पुत्र योगेश निवासी सीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र अभियुक्त बृजेश का आपराधिक इतिहास
  8. मुअस – 1002/2019 धारा 147, 148, 149, 307 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा
  9. मुअस – 254/2021 धारा 307, 342, 352, 323, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
  10. मुअस- 522 / 2022 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली नगर एट
  11. मुअस – 541 / 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
  12. मुअसं- 522/2022 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा अभियुक्त अंकित का आपराधिक इतिहास
  13. मुअस 70/ 2019 धारा 147, 148, 149, 279, 307, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
  14. मुअस 356 / 2019 धारा 147, 323, 364, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
  15. मुअस – 360 / 2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
  16. मुअस – 996 / 2019 धारा 147, 148, 323, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा.
  17. गुअस – 1002/ 2019 धारा 147, 148, 149, 307 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा
  18. मुअस- 522 / 2022 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा अभियुक्त सचिन का आपराधिक इतिहास
  19. मुअसं 544 / 2018 धारा 323, 498, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
  20. मुअस 516/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
  21. मुअस 110/2021 धारा 307, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
  22. मुअस – 153/2021 धारा 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
  23. मुअसं 58/2022 धारा 323, 506 भादवि थाना बागवाला एटा
  24. मुअस – 522 / 2022 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा बरामदगी
  25. एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर
  26. 20000 रुपये बैग सहित संबंधित मुअसं 522/ 2022 धारा 394 भादंवि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
  27. निरीक्षक अपराध श्री अवधेश कुमार
  28. उ.नि. श्री आदित्य कुमार
  29. उ.नि. श्री रितेश ठाकुर
  30. आरक्षी नरेंद्र कुमार
  31. आरक्षी मनोज कुमार
  32. आरक्षी धर्मेंद्र कुमार
  33. आरक्षी नीरज कुमार
  34. आरक्षी चालक चित्रपाल

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks