
कांवड़ियों को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, बैरीकेडिंग लगाकर बढ़ाई सुरक्षा
एटा। कांवड़ियों के शहर से निकलने में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर प्रशासन ने रविवार को कड़े इंतजाम किए हैं। बैरिकेडिंग की गई है। जीटी रोड पर मिट्टी डालकर गड्ढे भरे गए हैं।
प्रशासन ने रविवार को शहर के जीटी रोड और शिकोहाबाद रोड पर मिट्टी डलवाकर गड्ढों को भरवाया। इससे कांवड़ियों को निकलने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अन्य मार्गों पर कांवड़ियों को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रशासन ने शहर के जीटी रोड स्थित माया पैलेस, बस स्टैंड, जिला अस्पताल, हाथी गेट और शिकोहाबाद रोड पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। जहां से वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सके।
वहीं कांवड़ियों के काफिले को शहर के मार्ग से भीड़भाड़ वाले इलाकों से सुरक्षित निकालने की भी व्यवस्था की गई है। शनिवार की देर रात एसएसपी कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाओं को देखने मिरहची पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण किया। जहां मौजूद पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
शहर के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर पर सावन मास के दूसरे सोमवार को भक्त व कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए। जीटी रोड से जाने वाले कैलाश गंज तिराहा पर बैरिकेडिंग की गई है। बली मोहम्मद चौराहा पर भी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गई।
कैलाश मंदिर के महंत धीरेंद्र झा ने बताया कि सावन मास के दूसरे सोमवार को भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा । जिसको लेकर मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जिससे भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे से मंदिर में जलाभिषेक होना शुरू हो जाएगा।