
बच्चे की तलाश में अलीगढ़ पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
एटा। अलीगढ़ से 25जुलाई को एक महिला पड़ोस के ही पांच वर्षीय बच्चे को अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। इसी के चलते अलीगढ़ पुलिस एटा बस स्टैंड पर पहुंची। जहां सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले। पुलिस द्वारा जीटी रोड पर लगे दो अन्य स्थानों सहित कासगंज बाईपास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई।
अलीगढ़ कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार ने रोडवेज बस स्टैंड पर बताया अलीगढ़ के मोहल्ला भुजपुरा निवासी मशकूर के पांच वर्षीय बेटे अयान को किराए पर रह रही महिला वंदना अपने साथ 21 जुलाई को ले गई। महिला ने पहले बाजार से सब्जी खरीदी इसके बाद बस से वह सिकंदराराऊ पहुंची।
उन्होंने बताया उसके पास रुपये नहीं थे। ऐसे में महिला को रोडवेज बस के परिचालक ने सिकंदराराऊ उतार दिया। वहां से वह रेलवे क्रासिंग पर पहुंची। यहां तक की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने बताया यहां चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कहा कि महिला बुर्का पहने हुए है।