
एटा,20जुलाई। विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि कल दिनांक 19-7-22को बजरंग दल के कार्यकर्ता राम लखन के चचेरे भाई पुष्पेन्द पुत्र दिवारी लाल निवासी नगला पोता शान्ती नगर एटा अपने दोस्तों के साथ सिरसा टिप्पू शहर में नहाने गया था जो कि नहर में डूब गया जो कि काफी प्रयास के बाद तथा जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के सहयोग से तथा बिट्टू कश्यप, रामलखन, हरीश यादव, अजयपाल,आलोक कुमार, सुनील चौहान तथा नहर के गांव के आसपास के कुछ लड़कों की सहायता से शव को ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई है।