
एटा – थाना अवागढ पुलिस को मिली सफलता, थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व अग्रेजी शराब के ठेके से हुयी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार।
घटना:-
दिनांक 13.14/07/2022 को वादी धर्मेश कुमार गोयल पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद गोयल निवासी मैन बाजार कस्बा व थाना अवागढ़ जिला एटा द्वारा बताया गया कि उनके अग्रेजी शराब के ठेके से शराब की पेटियां चोरी हो गई हैं। इस संबंध में थाना अवागढ पर मुअसं०- 161/22 धारा 457, 380 भादवि० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का सफल अनावरण करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अवागढ को निर्देशित किया गया। दिनांक 19.07.2022 को थाना अवागढ पुलिस द्वारा विवेचना से प्रकाश में आए 04 अभियुक्तों में से अभियुक्त शैलेन्द्र पुत्र हरी सिह निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जिला एटा व हुकुम सिह उर्फ हाकिम पुत्र गंगापाल निवासी ग्राम पोडरी थाना अवागढ एटा को प्राथमिक विद्यालय पौण्डरी के सामने से समय करीब रात्रि को 11:15 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकाश में आए अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
- शैलेन्द्र पुत्र हरी सिह निवासी ग्राम पौण्डरी थाना अवागढ जिला एटा
- हुकुम सिह उर्फ हाकिम पुत्र गंगापाल निवासी ग्राम पोडरी थना अवागढ एटा।
प्रकाश में आये फरार अभियुक्त
1.पंकज पुत्र भानूप्रताप निवासी पोडरी थाना अवागढ जिला एटा
- राजू उर्फ राजकुमार पुत्र देवलाल निवासी दलेल नगर रहेनकला थाना एत्मादपुर आगरा।
अभियुक्त से बरामदगी
1. 3 पेटी अग्रेजी शराब के 180 ml officer’s choice
2. 1 पेटी RAFFLES CREEM APPLE VODKA के 180ml
कुल 192 क्वार्टर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
- उ0नि0 श्री नवीन कुमार
- है0का0 नूरउद्दीन
- का0 बहादुर।