बरेली रवाना अमरनाथ यात्रा के लिए बरेली से पत्रकारों का एक जत्था हुआ रवाना आज बरेली महानगर से हिंदू धर्म के सबसे बड़े तीर्थ स्थल अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए भोले के भक्तों का अंबार देखने को मिला इस मौके पर बरेली पत्रकारों के संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पहला जत्था बरेली जंक्शन से रवाना हुआ जिसको विदा करने के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सदस्यगण मौजूद रहे

जिला अध्यक्ष बरेली सत्यम शर्मा अनुराग सक्सैना शशांक राठौर अरुण जायसवाल मोमिन खान मोहसिन रजा पुरुषोत्तम सैनी तकी रज़ा आदि पत्रकार सदस्यों ने मिलकर अशोक शर्मा तपन सक्सेना भगवा गमछे भेंट किए बरेली जंक्शन पर भोले के भक्तों के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा जलपान का भी प्रबंध किया गया बरेली जंक्शन पर भोले के भक्तों के नारों से गूंज उठा बरेली की गंगा जमुना तहसीब को बरकरार रखते हुए भोले के भक्तों को विदा करने आए मुस्लिम पत्रकार भाई गले मिलकर भावुक हुए पत्रकार भाइयों की यात्रा शुभ मंगल रहे इसकी सभी पत्रकार गणों ने ईश्वर से कामना की