युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाएंगे। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर।
कल डीएवी इंटर कॉलेज में होगा कार्यक्रम।
राष्ट्रीय युवा शक्ति का आयोजन।
जुटेंगे सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं नौजवान।
विशिष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा तुलसी सम्मान

कासगंज 16 जून। संस्कारित शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण ,महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण स्वच्छ प्रशासन जवाबदेह सरकार एवं नशा मुक्त जैसी सामाजिक मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री कौशल किशोर कासगंज पहुंचेंगे l केंद्रीय मंत्री जनपद के नौजवानों छात्रों एवं सभी वर्ग के लोगों से नशा मुक्ति का मार्ग बताते हुए एक नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाएंगे। प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं जेल सुधारक डॉ प्रदीप रघुनंदन के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस नशा मुक्त समाज आंदोलन में जिला प्रशासन के अधिकारी गण एवं समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जनपद भर में नशा मुक्ति दिलाने की दिशा में कार्य करने वाले लोगों को तुलसी सम्मान से विभूषित भी किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं नशा मुक्ति अभियान आंदोलन के संयोजक डॉ प्रदीप रघुनंदन ने बताया कि इस अवसर पर जनपद की समस्त सामाजिक संस्थाओं अधिवक्ताओं बुद्धिजीवियों चिकित्सकों शिक्षाविदों,नोजवानो एवं संभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया गया हैl इस अवसर पर वह स्वयं को नशा मुक्त रखते हुए समाज समाज को जागरूक को बनाते हुए नशा मुक्त भारत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
रघुनंदन ने बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर जी दिल्ली से चलकर लगभग 1:00 बजे कासगंज नगर के डीएवी इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे वहां वहां नशा मुक्त संकल्प अभियान में सहभागिता करेंगे। कासगंज नगर में कई जगह पर माननीय मंत्री जी का स्वागत होगा। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्ष में 4:00 बजे माननीय केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री कौशल किशोर जी एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
डॉ रघुनंदन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में वे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे l उसके बाद अमापुर नगर पहुंचेंगे जहां भगवान परशुराम की स्मृति में बनाए गए भगवान परशुराम द्वार का उद्घाटन करेंगे।