
एटा ~ थाना अवागढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर लुटेरे लूट की योजना बनाते हुये अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार, चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चुराया हुआ सामान बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के कुशल नेतृत्व में जनपद में चोर तथा लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अवागढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.06.2022 की रात्रि में समय 21.30 बजे 03 शातिर लुटेरों 1-रिन्कू उर्फ टोला पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम मुखरना थाना पिलुआ जनपद एटा 2-बीटू पुत्र राकेश निवासी ग्राम मुखरना थाना अवागढ जनपद एटा 3- अनिल कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मुखरना थाना पिलुआ जनपद एटा को लूट की योजना बनाते हुए तीन अवैध तमंचा व छ जिंदा कारतूस तथा पूर्व में जनरेटर से चोरी किए हुए करीब 04 किलो कॉपर के तार सहित नगला सेवा मोड़ के पास मन्दिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया की उनका एक संगठित गिरोह है और जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं, उन्होंने बताया कि दिनांक 07.06.2022 को कस्बा अवागढ के वसुंधरा क्षेत्र में उनके द्वारा ही जनरेटर से कॉपर का तार चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना अवागढ़ पर अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अवागढ़ पर मुअसं- 130/22 धारा 398, 401 भादंवि तथा आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता
1- रिन्कू उर्फ टोला पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम मुखरना थाना पिलुआ जनपद एटा।
2- बीटू पुत्र राकेश निवासी ग्राम मुखरना थाना अवागढ जनपद एटा
3- अनिल कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मुखरना थाना पिलुआ जनपद एटा।
अभियुक्त रिंकू का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0 169/18 धारा 13 जी एक्ट थाना पिलुआ जिला एटा
- मु0अ0स0 76/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पिलुआ जिला एटा
- मु0अ0स0 77/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना पिलुआ जिला एटा
- मु0अ0स0 136/19 धारा 323, 452, 504, 506 भादवि थाना पिलुआ जिला एटा
- मु0अ0स0 261/20 धारा 379 भादवि थाना पिलुआ जिला एटा
- मु0अ0स0 298/19 धारा 102.41, 411 भादवि थाना पिलुआ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 299/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पिलुआ जिला एटा
- मु0अ0स0 545/21 धारा 15 डकैती प्रभाव क्षेत्र अधिनियम 1983 थाना कोतवाली देहात जिला एटा ।
- मु0अ0स0 125/22 धारा 379, 411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 126/22 धारा 379, 411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 127/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अवागढ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 130/22 धारा 398, 401 भादवि थाना अवागढ जिला एटा ।
अभियुक्त बीटू का आपराधिक इतिहास-
1 . मु0अ0स0 261/20 धारा 379 भादवि थाना पिलुआ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 298/19 धारा 102, 41, 411 भादवि थाना पिलुआ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 299/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पिलुआ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 125/22 धारा 379, 411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 126/22 धारा 379, 411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 128/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अवागढ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 130/22 धारा 398.401 भादवि थाना अवागढ जिला एटा ।
अभियुक्त अनिल का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0 261/20 धारा 379 भादवि थाना पिलुआ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 298/19 धारा 102, 41, 411 भादवि थाना पिलुआ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 299/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पिलुआ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 267/20 धारा 147, 148, 149, 307, 399, 402, 504 भादवि थाना बेवर जिला मैनपुरी
- मु0अ0स0 125/22 धारा 379, 411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा ।
- मु0अ0स0 126/22 धारा 379, 411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा।
- मु0अ0स0 129/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अवागढ जिला एटा।
- मु0अ0स0 130/22 धारा 398, 401 भादवि थाना अवागढ जिला एटा।
बरामदगी-
- करीब 2 किलो कॉपर (मु0अ0स0 125/22 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित)
- करीब 2 किलो कॉपर (मु0अ0स0 126/22 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित)
- 3 अवैध तमंचा छह जिंदा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- व0उ0न0 श्री धर्मवीर सिंह
- उ0नि0 श्री विपिन कुमार
- का0 इन्द्रपाल कुमार
- का0 दीपेन्द्र कुमार