
भाजपा ने किया चिकित्सको का सम्मान
–कोविड काल में लगे चिकित्सको ने किया सराहनीय कार्य:-विधायक
एटा,निधौलीकलां,रिपोर्ट योगेश मुदगल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निधौली कला में भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने चिकित्सकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत निधौली कला के अध्यक्ष देव लाल लोधी ने की, और संचालन देवेंद्र कुमार लोधी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारहरा विधानसभा के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि कोविड काल में लगे चिकित्सकों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय कार्य है ।जब पूरे विश्व में कोविड जैसी खतरनाक महामारी से पीड़ित जनमानस में भय पैदा था और लगातार जनमानस में घटनाएं घटती चली जा रही थी, उस समय कोविड वीरों ने जनता को साहस और चिकित्सकीय सहायता दी, ऐसे वीरो को हम सलाम करते हैं।और इसके साथ ही डॉक्टरों का विशेष योगदान रहा है ,चिकित्सा सेवा में योगदान के लिए आज भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने उन्हें सम्मान सेवा से सम्मानित किया है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष,विशिष्ठ अतिथि श्रीमती ममता गुप्ता कार्यक्रम में शामिल रही।और उन्होंने भी महिला चिकित्सकों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निधौली कला के अधीक्षक डॉक्टर शिवम गुप्ता, हरीश गुप्ता,धर्मेन्द्र शाक्य, हेमेंद्र, लोकेश, लक्ष्मण ,नीरज ,अजय राजपूत, अंजुमन, राजेश, संदीप ,उपेंद्र, राजवीर, राजकुमार को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ विनय प्रताप सिंह, जिला सह संयोजक डॉ0रूम सिंह व संतोष कुमार दिवाकर के साथ भाजपा नेता राजीव गुप्ता, ममता सिंह चौहान, प्रधान मान पाल सिंह कुशवाह ,सुशील कुमार ,संजय कुमार, वेद प्रकाश, झम्मनलाल, पूर्व प्रवक्ता नेम सिंह राजपूत, योगेंद्र सिंह, कन्हैया लाल आदि मौजूद रहे।