मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग 15 जून को एटा

एटा। अपर उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी राम नयन ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदन एवं आवेदिकाओं को सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में माह अप्रैल के तृतीय बुधवार दिनांक 15 जून 2022 को जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती रामसखी कठेरिया की अध्यक्षता में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी की उपस्थित के साथ कार्यक्रम का आयोजन मा0 पदाधिकारियों के नेतृत्व में कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होनें बताया है कि उक्त दिवस पर मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन कराये जाने एवं शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं में यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जाये। उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं का पंेशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने,बेटी बचाओ-बेटी पढाओं येाजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं जनपद में उ0प्र0 बाल सेवा योजना से लाभान्वित परिवारों/बालिकाओं के संबंध में आख्या, जनपद में महिला उत्पीडन की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 15.06.2022 को निरीक्षण भवन में आयोजन कराया जायेगा।