
एटा ~ शराब माफियाओं के कारनामों पर बड़ी कार्यवाही, थाना बागवाला पुलिस ने कराया 7,94,690 रुपए की अवैध शराब का विनिष्टिकरण ।
…………….…………………………. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेशों के क्रम में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नायब तहसीलदार सदर एटा श्री सारस्वत अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बागवाला पुलिस द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुये 33 अभियाेगों से संबंधित माल का विनिष्टिकरण कराते हुए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर अवैध शराब नष्ट कराई गई। जिसकी अनुमानित कीमत व विवरण निम्नवत है–
1. क्वार्टर- 10494
2. कच्ची शराब- 433 लीटर
कुल अनुमानित कीमत – 7,94,690 रुपये।