
एटा- थाना राजा का रामपुर पुलिस को मिली सफलता, राजा का रामपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित एक अभियुक्त चोरी किए हुए पानी के पंप सहित गिरफ्तार जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चोर एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा मुअसं- 42/22 धारा 379, 411 भादंवि में वांछित चल रहे नामजद अभियुक्त गोविंद पुत्र साधू सिंह उर्फ राघवेंद्र सिंह निवासी नगला मोहन थाना राजा का रामपुर एटा को चोरी किए हुए पानी के पंप सहित गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- गोविंद पुत्र साधू सिंह उर्फ राघवेंद्र सिंह निवासी नगला मोहन थाना राजा का रामपुर।
बरामदगी-
- पानी का पंप (चोरी किया हुआ)
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
- उo निo श्री प्रताप सिंह
- का0 राहुल कुमार
- का0 सतीश
- का0 सुनील