एटा ब्रेकिंग…
एटा के मलावन थाना क्षेत्र के गांव थरौली गाँव के पास ट्रक बेकाबू होकर पलटा,

देर रात बाइक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,
हाईवे से नीचे ट्रक गिरने के चलते चालक की हुई दर्दनाक मौत,
मृतक का नाम रजनीश पुत्र सुनहरीलाल पुरा गाँव थाना मलावन का बताया जा रहा है,
पुलिस ने शव को निकालकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,
थाना मलावन क्षेत्र के थरौली गाँव का मामला।
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी /शिवम एटा।