सपा विधायक कमाल अख्तर को पुलिस ने किया पुलिस लाईन से बाहर

कमल अख्तर मिलने पहुंचे थे आरोपियों से मिलने लाईन में,पुलिस ने नही मिलने दिया
मुरादाबाद।मुरादाबाद के आरोपियों से मिलने पहुंचे रिजर्व पुलिस लाइन, सपा विधायक कमाल अख्तर को योगी पुलिस ने पुलिस लाईन से किया बाहर, सीओ सदर महेश चंद्र ने तुरंत पुलिस लाइन छोड़ने की हिदायत देते हुए गेट के बाहर जाने की सलाह देते हुए कहा या तो आप बाहर चले जाएं वरना बिठाने की और जगह भी है हमारे पास, मौके की नजाकत को देखते हुए अपने समर्थकों के साथ बाहर निकल अपनी गाड़ियों में बैठ चुप चाप हुए रवाना