एटा ब्रेकिंग…
एटा अलीगंज सर्किल के सीओ राजकुमार सिंह ने की नई पहल

सीओ अलीगंज राजकुमार सिंह ने श्रमदान करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रमदान करने का पाठ पढ़ाया,
सीओ अलीगंज के नेतृत्त्व में अलीगंज सर्किल के सभी पांचों थाना अलीगंज,जैथरा,राजा का रामपुर,जसरथपुर,व नयागांव में आज सीओ राजकुमार सिंह की उपस्थिति में रविवार को दिन प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक 1 घंटे तक सभी पुलिसकर्मियों ने किया श्रमदान,
थाने पर तैनात समस्त कर्मचारियों /अधिकारियों द्वारा श्रमदान का कार्य किया गया,
इस दौरान थाने की घास कटाई एवं समस्त साफ सफाई कराई गई और थानों को साफ सुथरा बनाया गया।
अलीगंज सर्किल क्षेत्र का मामला।