बड़ी कार्यवाही : कोयले में मिक्सिंग वाली छाई/चारकोल से भरे पांच अंतरराज्यीय ट्रक हुआ जप्त।

सिंगरौली में छाई/चारकोल से भरे पांच अंतरराज्यीय ट्रक फर्जी बिल के साथ पकड़े गए हैं। सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शुक्रवार की शाम 06 बजे मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के बार्डर खनहना बैरियर पर वाहन चेकिंग लगाकर छाई/चारकोल से भरे पांच अंतरराज्यीय ट्रक को फर्जी बिल के पकड़ा है।
आपको बता दें कि सिंगरौली जिले में छाई/चारकोल का तथाकथित तौर पर कोई भण्डारण डिपो ही स्वीकृत के नहीं है। गाड़ियों से प्राप्त कागजातों में तथाकथित रूप से उक्त छाई का मालिक M/S रिहन्द इंटरप्राइजेज औड़ी, अनपरा, सिंगरौली, बरगवां, मध्य प्रदेश उल्लेख किया गया है। इस पर प्रथम दृष्टया से स्पष्ट था की कहीं भी मौका मिलते ही धोखाधड़ी से माल को डिलेवर किया जाएगा।
मोरवा पुलिस ने छाई/चारकोल से लोड पांच ट्रकों को जप्त कर उन सभी ट्रक चालकों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 369/22 के धारा 379,511,420,467,468,34 भा.द.वि. अपराधिक मामला दर्ज कर सभी चालकों को गिरफ़्तार किया गया। M/S रिहन्द इंटरप्राइजेज औड़ी, अनपरा, सिंगरौली, बरगवां, मध्य प्रदेश के मालिक और जहाँ उतरना था उस स्थान की भी जाँच की जा रही है।