गंगा दशहरा के उपलक्ष में मानवाधिकार मीडिया की टीम ने कैंप लगाकर शरबत वितरण किया। (योगेश मुदगल)

एटा- आज अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के सौजन्य से मानवाधिकार मीडिया एटा की टीम का प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को भयंकर गर्मी में पिलाया गया ठंडा शरबत। जिला एटा के जीटी रोड के पास बाबूगंज पर आज दिनांक 10 जून को मानवाधिकार मीडिया टीम के ब्यूरो चीफ अफसार हुसैन जी के नेतृत्व में शीतल जल प्याऊ लगाकर ठंडा पानी पिलाओ अभियान चलाया गया जिसमें रूह अफजा का ठंडा शरबत आने जाने वाली राहगीरों को रोककर पिलाया गया एवं मानवाधिकार टीम की एटा टीम द्वारा जिला अध्यक्ष अफसार हुसैन डिप्टी ब्यूरो चीफ रवि कुमार सीनियर रिपोर्टर अमित कुमार और सीनियर रिपोर्टर सोहेल अहमद उर्फ बॉबी एवं रिपोर्टर अयूब शेख भी मुख्य रूप से मौजूद रहे साथ ही साथ जिला ब्यूरो चीफ अफसार हुसैन जी की भूमिका काफी सराहनीय रही इतनी शिद्दत की धूप गर्मी में राहगीरों मजदूरों व समाज के गरीब सबको एक गिलास शरबत पल भर को ताजगी जरूर देता यह मानवाधिकार मीडिया टीम ने प्रण लिया की इस तरह का अच्छा कार टीम बराबर करती रहेगी।