दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों का होगा चिन्हांकन

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कराने के साथ ही दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण एवं संचालन योजना, दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन, यू0डी0आई0डी0 कार्ड संबंधी जानकारी एवं करेक्टिव सर्जरी कराने हेतु चिन्हांकन तथा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उक्त शिविर में दिव्यांगजन अपने पास उपलब्ध प्रमाण पत्रों यथा दिव्यांग पत्र, आय प्रमाण पत्र(गरीबी रेखा से नीचे), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति, दो फोटो, मोबाइल नं0 आदि के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक करा सकते हैं।
उन्होनें बताया है कि विकास खण्ड शीलतपुर में दिनांक 14 जून 2022 को, विकास खण्ड सकीट में 15 जून 2022 को, विकास खण्ड अलीगंज में 17 जून 2022 को, विकास खण्ड जैथरा में 21 जून 2022 को, विकास खण्ड मारहरा में 23 जून 2022 को, विकास खण्ड निधौलीकलां में 25 जून 2022 को, विकास खण्ड जलेसर में 28 जून 2022 को, विकास खण्ड अवागढ में 30 जून 2022 को, विकास खण्ड परिसर में विकास खण्डवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। समस्त शिविरों हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, स0क0, श्री राजेश कुमार व0स0 बदन सिंह व बृजेश कुमार चतुर्थ श्रेणी को अधिकारी/कर्मचारी नामित किया है।
उन्होनें कहा कि शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आवश्यक व्यवस्था संबंधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी एवं शिविरों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। चिकित्सकीय टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करना तथा उपकरण हेतु पत्र दिव्यांगजनों को उपकरण की स्वीकृति प्रदान करना। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण(यथा ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी, कान की मशीन, वॉकर, ब्लाइंड स्टिक, कुष्ठ रोग से हुए दिव्यांगजन को लेप्रोसी किट, करेक्टिव सर्जरी, कृत्रिम हाथ/पैर) हेतु चिन्हांकन कर सूचीबद्ध किया जायेगा। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना का प्रचार-प्रसार करना एवं आवेदन की प्रक्रियाा के संबंम में जानकारी दी जायेगी। विभाग की अन्य योजनाओं के अतिरिक्त दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु संबंधित प्रपत्र प्राप्त कराये जायेगें।