
एटा,परिवार परामर्श केंद्र एटा ने काउंसलिंग कर टूटने के कगार पर खड़े एक परिवार को जोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित *परिवार परामर्श केंद्र एटा* में आज एक टूटे हुए परिवार को जोड़कर एक किया गया, मामला आवास विकास कॉलोनी थाना अवागढ़ जनपद एटा का है जहां की रहने वाली अंजली सक्सेना पुत्री विपिन सक्सेना की शादी मोहित भटनागर पुत्र शिव शंकर निवासी महर्षि दयानंद नगर थाना कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर के साथ हुई थी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा था जिस पर दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की गई, आज दोनों के बीच मतभेद दूर कराकर खुशी खुशी विदा किया गया आपसी मतभेद दूर करते हुए दोनों साथ साथ रहने को तैयार हो गए दोनों को समिति के सामने से विदा किया गया, आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नंदनी सिंह, काउंसलर सचेन्द्र गुप्ता, गीता शर्मा, अशोक कुमार, निरुपमा वर्मा, बृजबाला वशिष्ठ के अलावा हैड कांस्टेबल मिथलेश कुमारी के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।