
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में चोर तथा लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.06.2022 को समय करीब 9.50 बजे मुखबिर की सूचना पर मुअसं- 373/22 धारा 379, 411 भादंवि में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों 1.अदनान पुत्र जाहिद 2.मौ0 कैफ पुत्र श्री मुशीर सैफी निवासीगण होली मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-
- अदनान पुत्र जाहिद निवासी होली मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा।
- मौ0 कैफ पुत्र श्री मुशीर सैफी निवासी होली मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
- उ0नि0 श्री संजय सिंह
- कां0 सोनवीर सिंह