संक्रामक खाद्य सामग्री खाने से नगला अकोली में दर्जनों बीमार एक की मौत

एटा।निधौली कला क्षेत्र की ग्राम पंचायत लहरा के मजरा नगला अकोली में बीते कई दिनों से खाद्य सामग्री खाने से जहां दर्जनों बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं वही एक बालिका की मौत भी हो चुकी है ●
मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी का कहना है दूषित खाद्य सामग्री खाने से गांव में लोगों के बीच संक्रामक पनपा है स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर हालातों पर नजर बनाए हुए हैं और दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी