
मारहरा में पालिका की साढ़े 10 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा, कराई नापजोख”,
(एटा): कस्बा मारहरा में अवैध कब्जाधारकों पर प्रशासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। यहां पालिका की साढ़े 10 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। इस पर दो दर्जन से अधिक दुकान बनी हुई हैं। मंगलवार को दिनभर नापजोख की जाती रही और निशान लगा दिए गए। इस दौरान अवैध कब्जाधारकों अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखते रहे, मगर संतोषजनक कागजात नहीं दिखा सके।
कस्बा के हैदरी चौक में पालिका ने साढ़े 10 बीघा जमीन अपनी बताई है, जिस पर वर्षों पूर्व से स्थानीय लोग काबिज हैं। उन्होंने दुकानें बना रखी हैं। अभियान के तहत प्रशासन ने हाल ही में दुकानदारों को नोटिस दिया था कि वे अवैध कब्जा हटा लें, वरना कार्रवाई की जाएगी। किसी ने भी दुकानें खाली नहीं की। सोमवार को सभी दुकानदार एकत्रित होकर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के पास पहुंचे। डीएम ने इस पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की और पैमाइश के निर्देश दिए। मंगलवार को नायब तहसीलदार के साथ ईओ मारहरा कैलाश नाथ मिश्रा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ राजस्व टीम पहुंची और पैमाइश का काम शुरू कर दिया। शाम तक आधी दुकानों की ही पैमाइश की जा सकी और फिर काम रोक दिया गया। शेष भूमि की पैमाइश भी शीघ्र की जाएगी।
इससे पहले दोपहर एक बजे बुलडोजर भी पहुंच गया था, जिसको लेकर लोगों में और ज्यादा खलबली मच गई। चूंकि इससे पहले नापजौख होनी थी, इसलिए बुलडोजर को वापस कर दिया गया। पालिका की भूमि पर जिन लोगों की दुकानें बनी हुई हैं उनमें से नसीर सिद्दीकी, मुशीर खां, एजाज अली, चीनी बाबू आदि ने बताया कि वे काफी समय से इस भूमि पर काबिज हैं और यह जमीन पालिका की नहीं है। हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है। दूसरी तरफ जब पैमाइश हुई तो कई दुकानें पालिका की भूमि में निकलीं, जहां निशान लगा दिया गया। इन दुकानों के पास ही वक्फ बोर्ड की जमीन भी है। इस जमीन पर काबिज लोग भी अपने कागजात लेकर मौके पर पहुंच गए, लेकिन फिलहाल पालिका की भूमि ही चिह्नित की जा रही है। -साढ़े 10 बीघा भूमि नगर पालिका की है, जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर दुकानें बना ली थीं। पैमाइश के दौरान ऐसी दुकानों को चिहित किया जा रहा है जो अवैध कब्जे वाली हैं। इन दुकानों को ध्वस्त कराया जाएगा।
- कैलाश नाथ मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, मारहरा नगर पालिका परिषद