
एटा~ “आपरेशन मुस्कान” के तहत परिजनों की डाँट से क्षुब्ध होकर घर से निकले किशोर को जसरथपुर पुलिस द्वारा अथक प्रयास से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। घटनाक्रमानुसार एक किशोर नितिन पुत्र सत्यवीर निवासी नगला हिंदू थाना जसरथपुर एटा परिजनों की डाँट से क्षुब्ध होकर दिनांक 05.06.2022 को बिना बताए घर से चला गया था। जिसके संबंध में उसके पिता की सूचना पर दिनांक 06.06.22 को थाना जसरथपुर पर गुमशुदगी दर्ज की गई। तथा नितिन उपरोक्त की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित कर सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया गया। जसरथपुर पुलिस के इन सार्थक प्रयासों के चलते उपरोक्त किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने एटा पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा इस कार्य के लिए एटा पुलिस को धन्यवाद देते हुए एटा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।