
नहाते समय नहर में डूबने से बालक की मौत
एटा – जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नूहंखास निवासी 12 वर्षीय बालक शनिवार शाम गांव के पास खारजा नहर में अन्य बच्चों के साथ नहाने गया। नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। गांव नूहंखास निवासी अनीश खां ने निधौलीकलां थाने में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसका 12 वर्षीय बेटा समीर खां शनिवार शाम छह बजे गांव के बच्चों के साथ खारजा नहर जलेसर-निधौलीकलां बॉर्डर पर नहाने गया था।
नहाते समय वह किसी तरह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए अन्य बच्चों ने मामले की जानकारी गांव में आकर दी। जिस पर गांव के लोग नहर पर पहुंचे और समीर की खोजबीन शुरू की। लोगों को वह मृत अवस्था में नहर में मिला। निधौलीकलां थानाध्यक्ष वेगराम ने बताया बालक की नहर में डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम कराया गया है।