
कार ने ऑटो में मारी टक्कर, सत्संग से लौट रही महिला की मौत, 8 घायल
एटा में निधौलीकलां थाना क्षेत्र के गांव कुवंरपुर व होर्ची निवासी महिलाएं ऑटो से अवागढ़ में चल रहे भोले बाबा सत्संग में शामिल होने गई थीं। रविवार शाम वहां से वापस लौटते समय कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गदनपुर के पास कार से टकराकर ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार 45 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ महिलाएं घायल हुई हैं।
निधौलीकलां थाना क्षेत्र के गांव कुवंरपुर निवासी 45 वर्षीय कुसुमा गांव की सुनीता, रेखा, पूजा, कीर्ती, मीना, होर्ची निवासी विजय कुमारी व रामकली और एक अन्य महिला रविवार सुबह अवागढ़ कस्बे में भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने गई थीं। वहां से शाम के समय सभी ऑटो से वापस आ रहे थे। इस दौरान आगरा रोड पर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गदनपुर के पास एक कार ने ऑटो को कट मार दिया।
मच गई चीख-पुकार
ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। कोतवाली देहात प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि कार व ऑटो की भिड़ंत में एक महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवाया गया है।