
चार जगह चिह्नित, जल्द बनेंगे तीन ऑटो स्टैंड
एटा। शहर में चलने वाले ऑटो व ई-रिक्शा के लिए कहीं भी स्टैंड नहीं बनाए गए हैं। जिसके चलते सड़कों पर अतिक्रमण होता है वहीं ऑटो, ई-रिक्शों पर कार्रवाई की जाती है। इसको लेकर ऑटो संचालकों ने प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद पालिका ने शहर में चार जगह चिह्नित की हैं। इनमें से तीन जगह पर जल्द ऑटो स्टैंड बनाने की तैयारी है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. दीप वार्ष्णेय ने शहर के निधौली रोड, बस स्टैंड, ठंडी सड़क तिराहा और सकीट रोड का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर ऑटो स्टैंड बनाने के लिए जगह चिह्नित की। उन्होंने बताया कि चार जगहों में से किन्हीं तीन जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शहर के ऑटो संचालकों ने स्टैंड न होने की वजह से अलीगंज रोड पर प्रदर्शन किया था। वहीं सड़क पर यात्री बैठाने पर चालान कटने का भी विरोध किया था। इस पर पालिका ने स्थायी ऑटो स्टैंड बनाने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।