एटा ब्रेकिंग
अलीगंज के पूर्व विधायक पर भाइयों सहित दर्ज हुआ मुकदमा

सपा सरकार में दलित भाइयों की जमीन पर कर लिया था जबरन कब्जा
बंधक बनाकर दूसरे भाई से जबरन करा लिया था बैनामा
पूर्व विधायक ने दलित को बंधक बना एक माह तक ढहाए थे जुल्म
दलित की जमीन पर करा लिया था गेस्ट हाउस का निर्माण
पूर्व विधायक व अनुज की दबंगई व खौफ से डर गया था परिवार
सपा सरकार में पीड़ित की नहीं सुनी गई थी फरियाद
अफसरों की ड्योढ़ी पर फरियाद फरियाद करते करते थक गया था गरीब
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जैथरा कस्बा के विकास खण्ड कार्यालय के समीप करा लिया था गेस्ट हाउस का निर्माण