
एटा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दि0 04.06.2022 को एक टूटे हुए परिवार का समझौता कराया गया। आरती पत्नी विक्रम निवासी चौंचा बनगांव थाना कोतवाली नगर जिला एटा तथा विक्रम पुत्र नौबतराम निवासी उपरोक्त के मध्य काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनो को काफी अथक प्रयास कर समझौता कराया गया। दोनों पिछली गलतियों का सुधार करते हुए साथ रहने को तैयार हो गए।
आज की बैठक काउंसलर अनिल कुलश्रेष्ठ, संजीव तिवारी, अशोक कुमार, नीलम गुप्ता, प्रीति आमौरिया, सचेंद्र गुप्ता व पुलिस स्टाफ महिला हेड कांस्टेबल मिथलेश , महिला कांस्टेबल सुधा ,पूजा ,धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।