लखनऊ
नाराज युवक ने लगाई अपनी गाड़ी में आग

विधानसभा के सामने लगाई स्कूटी में आग
मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुझाई कड़ी मसक्कत से आग
युवक को लेकर गई हजरतगंज कोतवाली।
अपडेट लखनऊ-
जितेंद्र पाठक ने किया विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश,
पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश,
मौके पर पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से बचाया,
धक्का मुक्की के बीच युवक की स्कूटी आई आग की चपेट में,
पुलिस युवक को ले गई हजरतगंज कोतवाली,
पूछताछ में युवक का कहना सुशांत गोल्फ सिटी में दर्ज मुकदमे के मामले में था नाराज,
जिसके चलते किया सुसाइड का प्रयास,
पुलिस की मुस्तैदी से बची युवक की जान।