थाना कोतवाली देहात में दाखिल माल मुकदमाती 95 वाहनों वाहनों की नीलामी

एटा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर तथा थानाध्यक्ष कोतवाली देहात के नेतृत्व में दिनांक 08.06.2022 को समय 10:00 एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष कोतवाली देहात की उपस्थिति में थाना परिसर कोतवाली देहात में माल मुकदमाती वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिसमें-
- मोटरसाइकिल– 77
- ट्रक – 07
- बस – 04
- पिक अप मैक्स – 01
- मारुति 800 – 01
- मारुति वैन- 01
- टेंपो- 01
- शिलो कार-01
- छोटा हाथी-01
१०. वैगनार -01
की नीलामी की जाएगी।
अतः सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि आयोजित होने वाली नीलामी में अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त निर्धारित तिथि पर थाना कोतवाली देहात पहुंचकर नीलामी की प्रक्रिया में प्रतिभाग करें।