
एटा -इस बार जिला एटा से कुल 10 यात्री हज पर रवाना होंगे ।इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को उच्च अधिकारियों ने नाम भेजे हैं। इनको भेजने की तैयारी और औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं कोरोना के कारण 2 वर्षों से हज यात्रा के लिए लोग नहीं जा सके थे ।इसी को देखते हुए अब कोरोना की बंदी से समाप्ति होने के बाद लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे जिले से 10 हज यात्रियों को जाने की स्वीकृति मिली है। शासन ने अल्पसंख्यक अधिकारी को इसकी सूची भी भेज दी है अतः जीटी रोड स्थित जमा मस्जिद में आज 1 जून को सभी 10 लोगों को हज यात्रा पर जाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा कोरोना से पहले जिले में हज यात्रा पर जाने वालों की लखनऊ से 43 लोगों की सूची आई थी जिसमें 2019 में सिर्फ 30 लोग हज पर गए थे।