
आगरा,आज दिनांक 31.05.22.को R C S मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानपुर फतेहपुर सीकरी रोड आगरा मे चल रहे समर कैंप के छात्र व छात्राओ को परमानन्द इन्सटिटयूट आफ फायर इजीनियरिग विचपुरी रोड अंगूठी आगरा के तत्वावधान मे रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा ने तथा Principal श्री जितेन्द्र सिंह H O D श्री गजेंद्र अग्रवाल व प्रशिक्षु उदय सिंह, सौरभ,रईसुददीन, मनीष शुक्ला के द्वारा समर कैंप के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी देते हुए अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । तथा एल पी जी गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने के कारणो व वुझाने की जानकारी देते हुए मौक ड्रिल कराई गई । तथा स्कूल मे उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रो को चलाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने के साथ साथ मौक ड्रिल भी कराई गई । कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिये गये । तथा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 द्वारा फायर स्टेशन के आपातकालीन टेलीफोन नंबरो की भी जानकारी दी गई । मौके पर प्रवन्धक श्री विकास भारद्वाज प्रधानाचार्य श्री सौरभ के सहित समस्त स्टाफ उपलब्ध था ।प्रवन्धक श्री विकास भारद्वाज द्वारा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा सहित सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सभी ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की ।