आगामी त्योहारों को दृष्टिगत दो माह तक के लिए धारा 144 लागू की गई
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन आलोक कुमार ने आदेश जारी कर दिए सख्त निर्देश

एटा। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन आलोक कुमार ने सूचित किया है कि आगामी समय में बकरीद, गुरू पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान समय में परास्नातक एवं अन्य परीक्षायें चल रही है तथा धरना प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से आगामी दो माह तक धारा 144 को लागू किया गया है। धारा 144 का उल्लंघन करने पर 188 आई0पी0सी0 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।