
महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर उन्हे शत शत नमन
महरानी अहिल्याबाई होल्कर का आदर्श शासन था ।वर्तमान संसदीय लोकतंत्र मे जिन्हे भी शासन तन्त्र सभालने का अवसर मिलता है उन्हे अहिल्याबाई होल्कर से प्रेरणा लेते हुए आदर्श शासन चलाने का संकल्प लेना चाहिए ।
महारानी अवन्तीबाई लोधी का शासन भीआदर्श शासन था ।क्या सयोग हे कि दोनो ही मध्य भारत से हे ओर ओ बी सी वर्ग से हे ।
महारानी अवन्तीबाई लोधी संस्थान के अध्यक्ष मान पाल सिंह ओर सचिव हुकम सिंह देशराजन लोधी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर विश्व विध्यालय बनाये ।शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए महिला शिक्षकों को अहिल्याबाई होल्कर पुरुष्कार योजना शुरु की जाय ।
महिला उद्यमियो के लिए खादी ग्रामोद्योग पशु पालन शिल्प कला व संगीत के क्षेत्र में अहिल्याबाई होल्कर के नाम से विशेश कार्य क्रम शुरु किये जाये ।
पंचायत नगर निगम व विधान सभा आदी लोक तात्रिक संस्थाओ में भागीदारी कर रर्ही महिलाओ को उल्लेखनीय भुमिका के लिए अहिल्याबाई होल्कर पुरुष्कार देना शुरु कर क्षात्राओ को स्कालर शिप देना शुरू हो।