
एटा– आपरेशन मुस्कान के तहत परिजनों की डाँट से क्षुब्ध होकर घर से गए किशोर को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। घटनाक्रमानुसार अभिषेक परिहार पुत्र नागेंद्र कुमार परिहार निवासी मोहल्ला शांति नगर थाना कोतवाली नगर परिजनों की डाँट से क्षुब्ध होकर दिनांक 28/5/22 को बिना बताए घर से चला गया था तथा जाने के बाद उसने अपनी बहन को व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि वह अब घर वापस नहीं आएगा। इसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। जिसकी सूचना उसके पिता ने थाना कोतवाली पर दी। पिता की सूचना पर थाने पर गुमशुदगी दर्ज की गई। उ०नि० श्री संजय सिंह द्वारा कॉ० पवन कुमार (सर्विलांस सेल) की मदद से अभिषेक परिहार को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने एटा पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा इस कार्य के लिए एटा पुलिस को धन्यवाद देते हुए एटा पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।
बरामदगी करने वाली टीम विवरण
- उ०नि० संजय सिंह (कोतवाली नगर)
- कांस्टेबल पवन कुमार ( सर्विलांस सेल )