जिलाधिकारी ने कोविड से अनाथ बच्चों को पीएम लेटर,स्नेहपत्र, पासबुक, हेल्थ कार्ड सौंपा

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से पीएम केयर्स फाॅर चिल्ड्रन योजना का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने कोविड से अनाथ बच्चों को पीएम लेटर,स्नेहपत्र, पासबुक, हेल्थ कार्ड सौंपा

एटा ~ आज दिनांक 30 मई 2022 एटा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएम केयर्स फॅार चिल्ड्रन योजना के अन्तर्गत मा प्रधानमंत्री जी के संबोधन कार्यक्रम का एनआईसी एवं कलक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया,जिसे अनाथ बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने सुना। मा प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अभिभावक की मौजूदगी बच्चे के लिए हमेशा एक संबल की तरह होती है। आपके अभिभावक ने अब तक आपको हर सही गलत, अच्छे बुरे का भेद बताया, आपका मार्गदर्शन किया। आज जब वो आपके साथ नहीं है, तो आपकी जिम्मेदारियां पहले से अधिक बढ़ जाती है। आपके जीवन में आए इस खालीपन को भर पाना तो किसी के लिए भी संभव नहीं है, लेकिन आपके परिजन के तौर पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप अपने संघर्ष में, अपनी कठिनाई में, अपने दुख सुख में अकेले नहीं है, पूरा देश आपके साथ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम केयर योजना के तहत जनपद में कोविड के कारण अपने माता- पिता की मृत्यु के उपरान्त अनाथ हुए राशि, रिद्धी, कौस्टुम्भ कुमार, रिंकी रानी, सोनिया, अर्जुन यादव को मा प्रधानमंत्री जी का स्नेहपत्र, पीएम लेटर, पासबुक (10 लाख रूपये 18 वर्ष पूर्ण होने पर), आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड, 20 हजार रूपये की छात्रवृत्ति इनके खातों में प्रेषित की गई है। लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की हरसंभव मदद की जाएगी। यदि कभी कोई समस्या आए तो वे जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
डीएम ने कहा कि पीएम केयर्स फॅार चिल्ड्रन योजना के तहत कोविड से अनाथ बच्चों को कक्षा 1 से 12 तक के लिए 20 हजार रूपये प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति, कौशल प्रशिक्षण के लिए कर्मा योजना, 23 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पीएम केयर्स से 10 लाख रूपये की सहायता, 23 वर्ष की आयु तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का स्वस्थ्य बीमा मिलेगा। इसके साथ ही अन्य विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा। योजना से जुड़ी अन्य जानकारी पीएम केयर्स फाॅर चिल्ड्रिन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ, अवधेश कुमार वाजपेयी, एएसडीएम रामनयन, प्रभारी
कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, बल संरक्षण अधिकारी सुखवीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण,
बाल कल्याण समिति के सदस्य, भाजपा नेता सुशील गुप्ता, पंकज चैहान आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks