
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ने कराया योग शिविर का आयोजन
योग करने से बीमारियों से मिलती है मुक्ति
एटा। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंड आबू की बी.के. मीना होली हाउस श्रृंगार नगर एटा द्वारा जीटी रोड स्थित शहीद पार्क में योग शिविर का आयोजन कराया गया। यह शिविर निःशुल्क लगाया गया।
इस दौरान सुखी व स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए विशेषज्ञों द्वारा उपाय बताए गए। कहा कि योग से तनाव, ह्रदयरोग, ब्लडप्रेशर, डाइविटीज से मुक्ति मिलती है। इस दौरान कहा कि योग करने से सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं। हमें जीवन में निरोग रहने के लिए योग की शरण में जाना ही चाहिए। स्वस्थ जीवन के लिए योग को दिनचर्या से जोड़ें। हर व्यक्ति को योग करने की सलाह देते हुए कहा कि वे तो योग करें ही अगल-बगल के लोगों को भी योग सिखाएं। शिविर में योग के विभिन्न आयामों के बारे में लोगों को बताया गया।
योग शिविर में पशु चिकित्साधिकारी डा. चारुल राजपूत, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एटा डा. सौरभ राजपूत, वीरांगना अवंतीवाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के उप नर्सिंग अधीक्षिक विजय यादव, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मिश्रा, पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री प्रमोद लोधी, पत्रकार शैलेंद्र उपाध्याय, पत्रकार संदीप शर्मा व ब्रहमकुमारी से जुड़ीं माताओं-बहिनों एवं भाइयों ने प्रतिभाग किया।