
शराब पीने से मना किया तो फंदे लगाकर दी जान
एटा। जसरथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भदुइया मठ निवासी एक युवक को शराब पीने से मना किया तो उसने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। गांव के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि उनका 42 वर्षीय भाई मुकेश शराब पीने का आदी था। बच्चे बड़े हो गए हैं, शनिवार रात मुकेश शराब पीकर घर पहुंचा तो बच्चों से कहासुनी हो गई। बच्चों का कहना था कि शराब पीना बंद कर दो।
इसी बात को लेकर मामला ज्यादा बढ़ गया। इस पर बच्चे और भाभी घर के बाहर जाकर बैठ गए। मुकेश ऊपर कमरे में चला गया। जहां उसने धोती से फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर तक नीचे न आने पर परिजन उसे देखने ऊपर गए तो वह फंदे पर लटका मिला। जसरथपुर थानाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर जान दी है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है