
एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जनपद में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन पाताल” के तहत चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अंतर्जनपदीय चोर चोरी किए हुए दो मोबाइल फोन व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के कुशल नेतृत्व में चोर व लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं "ऑपरेशन पाताल" के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा ग्राम महानमई हाथरस रोड के पास से 02 अंतर्जनपदीय शातिर चोर संदीप तथा सत्येंद्र को चोरी किए हुए दो मोबाइल फोन व एक अवैध तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पिछले वर्ष जलेसर क्षेत्र से एक मोबाइल चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना जलेसर पर मुअसं- 158/21 धारा 379, 411 भादंवि पंजीकृत है। इसके अलावा वह अन्य थाना क्षेत्रों में व सीमावर्ती जनपद आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस आदि में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दूसरा मोबाइल इनके द्वारा जनपद फिरोजाबाद से चोरी किया गया था जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर मुअसं- 161/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मुअसं- 162/2022 धारा 411, 414 भादंवि पजींकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- सन्दीप कुमार पुत्र रूकमपाल सिंह निवासी ग्राम खगरई थाना नारखी जिला फिरोजाबाद।
- सतेन्द्र पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम भिकनपुर थाना नारखी जिला फिरोजाबाद।
बरामदगी-
- दो स्मार्टफोन (चोरी किए हुए)
- एक तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री विष्णु कुमार
- का0 वीरेन्द्र कुमार
- का0 तेजपाल सिंह