
लोक समाज पार्टी
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लोक समाज पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया
लोक समाज पार्टी की दिल्ली इकाई ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जीरो पुश्ता पार्क पर प्रदर्शन किया वहा से नानकसर तक विरोध यात्रा शुरु करते ही आंधी पानी शुरु हो गया फिर वही पर कार्यक्रम समाप्त करना पडा। उस मौके पर लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शाहनवाज हुसैन, मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार सेन, उपाध्यक्ष हरी शंकर तिवारी, छत्तीस गढ़ के प्रभारी प्रह्लाद साहू, कोरबा ज़िला मीडिया प्रभारी, मिथलेश कुमार आयाम, कोरबा ज़िला महीला सभा अध्यक्ष रुक्मणि प्रजापति, उत्तरी पूर्वी जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, मुस्तफाबाद अध्यक्ष। खडक सिंह राठौर, रामजी लाल तिवारी, उपेंद्र सेठ, घनश्याम पांडे, इन्नामुल्ला खान, राम भजन मिश्रा, सुरेश कुमार दूबे, राकेश कुमार, सैयद जमील, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे
पार्टी के अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि भारत सरकार प्रतिदिन बेरोजगारों की फौज खड़ी कर रही है और जो सरकारी संस्थान हैं उसमें से नौकरियों की संख्या घटा रही है जिसके कारण लोगों की खपत नहीं हो पा रही है जो खाली पद उनको पिछले 8 सालों से नही भरा जा रहा है और जब कभी परीक्षा आयोजित की जाती है तो लोगों को नौकरी ना दिया जाए इसलिए वह पर्चा लीक करा दिया जाता ह और कभी-कभी पर्चा लीक नहीं होता तब भी पूरी फॉर्मेल्टी करने के बाद कई विभागों की नौकरियां मैं नियुक्ति लेटर जारी नहीं की जा रहा है क्योंकि सरकार गैर बराबरी कायम रखना चाहती है। यह सरकार संविधान में विश्वास रखने वाली सरकार नहीं है।
लोक समाज पार्टी के मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार सेन ने कहा कि जो सरकार 2014 के चुनाव के पहले बहुत हुई महंगाई की मार अब की बार मोदी सरकार के नारों से पटवा की थी लेकिन 2014 से लेकर अब तक महंगाई को रोकने के लिए कोई भी उपाय नहीं किए गए बल्कि जनता को गरीब रखने के लिए डीजल पेट्रोल के दाम समय-समय पर बढ़ाते रहे हैं और जब डीजल पेट्रोल सीएनजी के दाम बढ़ेंगे तो निश्चित ही डीजल,पेट्रोल और सीएनजी जिन वस्तुएं में उपयोग होता है वह स्वता महंगा हो जाएगा लेकिन यह सरकार महंगाई को रोकने के लिए एकदम मौन है जबकि 91 के पहले कि जो सरकारें होती थी डीजल पेट्रोल के दामों को बढ़ने से रोकने के लिए एक अलग से पूल बनाया जाता था और उस पूल से जो दाम पढ़ते थे उसकी भरपाई कर दी जाती थी लेकिन मनमोहन ही नहीं बल्कि यूं कहें नरसिंह राव के समय से ही देश को बाजार के हवाले सौंप दिया गया जिससे जनता बाजारवादी व्यवस्था के रहमों करम पर चल रही है और सरकार चलाने वाले लोग लॉर्ड साहब की तरह ऐसो आराम कर रहे है
छत्तीसगढ़ से आए लोक समाज पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री प्रहलाद साहू,कोरबा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार आयाम और कोरबा जिला महिला सेल की अध्यक्षा श्रीमती रुकमणी प्रजापति ने यह घोषणा की है कि लोक समाज पार्टी का विजन छत्तीसगढ़ में और तेजी से फैलाया जाइएगा। जिससे वहां की जनता आने वाले विधानसभा 2023 में लोक समाज पार्टी को एक विकल्प के रूप में मौका दें उन लोगों ने यह भी कहा छत्तीसगढ़ में लोग समाज पार्टी की सरकार बनते ही दाम बांधो काम दो की नीति पर सरकार चलेगी जिससे महंगाई को नियंत्रित किया जा सकें ।
लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शाहनवाज अली ने कहा के दिल्ली में लोकसभा पार्टी का आंदोलन तेज किया जाएगा और उसके लिए पार्टी फंड से जो भी उसकी जरूरत होगी वह उपलब्ध कराया जाएगा जिससे इस संविधान विरोधी आम जन विरोधी सरकार को 2024 से हटाया जाए हटाया जा सके।
गौरी शंकर शर्मा (ऐडवोकेट) राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक समाज पार्टी